HomeMost Popularजर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मान समारोह

जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मान समारोह

जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मान समारोह

जनपद बरेली _ बरेली आईएमए हॉल में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके तहत जनपद बरेली के अनेक समाजसेवियों पत्रकारों को सम्मानित किया गया प्रोग्राम में सम्मानित लोगों द्वारा पत्रकारिता के विषय में चर्चा की गई एवं पत्रकारों द्वारा पत्रकारों के उत्थान हेतु उनके हित में किस प्रकार से क्या कार्य किए जाएं इस विषय में भी चर्चा की गई एवं समाजसेवियों ने जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का आभार जताया उन्होंने कहा सभी पत्रकार संगठनों को इस प्रकार के कार्य करते रहना चाहिए जो कि एक बैनर तले अनेक पत्रकार संगठन बैठे हो ऐसा नजारा ही आनंदमय है,

इस आयोजन में जनपद बरेली के कमल कांत तिवारी जो कि एक वरिष्ठ कवि है आनंद पाठक जो हास्य रस एवं श्रृंगार रस के कवि हैं मुकेश कमल जिन्होंने कभी जगत में एक नाम हासिल किया हुआ है एवं डॉ रंजन बिशद यह भी एक वरिष्ठ कवि के रूप में जाने जाते हैं विश्वजीत सिंह निर्णय निर्भय भी वरिष्ठ कवि है एवं अमित मनोज जी भी वहां उपस्थित रहे इनके द्वारा अनेक प्रकार की पत्रकारिता से जुड़ी हुई कविताएं हास्य कविताएं एवं श्रृंगार रस की कविताएं कही गई इन्होंने पत्रकारों की इस आयोजन को लेकर खूब सराहना की

इस आयोजन में मुख्य आयोजक अनुराग शर्मा जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव एवं पवन त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष एवं देवेंद्र पटेल जोकि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन बरेली के जिलाध्यक्ष हैं

आयोजन कर्ता के रूप में डॉक्टर अनीश बेग , सुनील सक्सेना , एहतेशाम, डॉक्टर शहाबुद्दीन , आकाश पाठक एवं समस्त जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन टीम का सहयोग रहा ,

आयोजन में बरेली महापौर उमेश गौतम, जे.सी. पॉलीवाल,पंडित सुशील कुमार पाठक सर्बराकार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली, दिशा एप टीम , पत्रकार बी एस चंदेल , पत्रकार डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, ओमकार सिंह, के पी सिंह, गौरव मिश्रा,अनूप मिश्रा एबीपी न्यूज़, हरीश ,अरविंद दूरदर्शन, रविंद्र सूर्यवंशी वरिष्ठ पत्रकार, नदीम इकबाल, निसार पहलवान, नदीम खान ,राघवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह मिक्की, जगदीश सिंह पाटनी ,योगेंद्र गंगवार ,प्रमोद सिंह परिहार ,साहिल बजाज ,बंटी ठाकुर मोंटी शुक्ला तकी रजा सत्यम शर्मा, शिवम यादव , नदीम इकबाल, जाकिर हुसैन, प्रवीण कुमार, अमल सैनी आदि जनपद बरेली के अनेक पत्रकार एवं समाजसेवी वहां उपस्थित रहे ।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular