HomeMost Popularजहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास - गौरव...

जहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास – गौरव पारधी

जहां भागवत होती है वहां होता है भगवान का वास – गौरव पारधी

ग्राम बोदलकसा में बह रही धर्म की गंगा

वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बोदलकसा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं पार्थिव पूजन महाअभिषेक का कार्यक्रम स्कूल मैदान बोदलकसा मे आयोजित किया गया कथावाचक परम श्रद्धेय लक्ष्मीकांत जी महाराज श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से ग्रामवासी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं इस मौके पर गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित हुए व्यास पीठ पर बैठे महाराज जी का आशीर्वाद लिया क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की साथ ही विनोद बिसेन, धुरण जैतवार, इमरत बिसेन,अशोक जैतवार,अनंतराम बिसेन,महेंद्र बिसेन,ओमप्रकाश बिसेन, अनिल बिसेन, बबलू बिसेन,शेखसिंग जैतवार,भवन बिसेन,दिनेश बिसेन,राधेश्याम जैतवार,लालचंद बिसेन एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पारधी जी ने उद्बोधन में कहा आज ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा सुनने आए ग्रामवासी व्यास पीठ पर बैठे गुरू जी के मुखारविंद से आप जो भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं कहा जाता है कि जहां भागवत कथा होती है वहां सभी देवी देवता स्वयम उपस्थित रहते हैं आप सभी की मनोकामना को भगवान पूरी करें ।
पारधी जी ने प्रसंग सुनाते हुए कहा एक गांव में भागवत कथा चल रही थी और एक ब्राम्हण जिसकी भगवान पर बहुत आस्था थी उसके घर कथावाचक रुके हुए थे वह अपने ग्राम की भागवत कथा छोड तीर्थ यात्रा करने चला गया जब वह तीर्थ यात्रा करते हुए काशी पहुंचा और गंगा स्नान करने गया तब उसे मां गंगा कहीं पर भी दिखाई नहीं दी कुछ साधु स्नान कर लौट रहे थे तभी उसने पूछा मैं भी यहां पर गंगा स्नान करने आया हूं लेकिन मां गंगा मुझे दिखाई नहीं दे रही वह व्यक्ति आगे बढ़ा तो उसने देखा कि आगे एक आश्रम में भागवत पुराण चल रही है और भागवत पुराण को स्पर्श करते हुए मां गंगा बह रही है तब उसे याद आया कि मैंने बहुत बड़ी गलती करदी मेरे गांव में भागवत चल रही है और मैं यहां तीर्थ करने आया हूं मां गंगा मुझसे नाराज है क्योंकि जिस गांव में भागवत चलती है उस गांव में सभी देवी देवता उपस्थित रहते हैं इसलिए आप सभी लोग थोड़ा समय निकालकर भागवत कथा सुनने आए और इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर पुण्य प्राप्त करें सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाइयां प्रेषित करता हूं।

 

*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular