HomeMost Popularजांबाज पुलिस जवान ने 30 फीट नीचे खाई में उतर कर बचाई...

जांबाज पुलिस जवान ने 30 फीट नीचे खाई में उतर कर बचाई ट्रक ड्राइवर की जान

जांबाज पुलिस जवान ने 30 फीट नीचे खाई में उतर कर बचाई ट्रक ड्राइवर की जान
================


उकवा संजना मोनू बर्वे
जांबाज पुलिस जवान ने ट्रक ड्राइवर की जान बचाई बालाघाट उकवा मार्ग में मलाजखंड से आ रही गाड़ी उटघाटी के पहले घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया जिसमें एक ड्राइवर उस गाड़ी में घायल होकर फसा रह गया उसी वक्त सीएम कारकेट को मलाजखंड ले जा रहे आदित्य मिश्रा एडिशनल एसपी नक्सल सेल अपने जवानों व अंकुर गौतम आरक्षक जो बालाघाट कोतवाली में पदस्थ है उन के माध्यम से 30 फीट रस्सी के सहारे खाई में उतरकर ट्रक ड्राइवर की जान बचाई । उनके अलावा कोई भी व्यक्ति नीचे खाई में उतर कर उन्हें निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था तभी पुलिस आरक्षक अंकुर गौतम ने अपने साहस का परिचय देते हुए रस्सी के सहारे 30 फीट नीचे उतरकर ट्रक चालक को अपनी पीठ में

 

 लादकर बाहर निकाला और पुलिस जवानों ने उसके जख्मों को फर्स्ट‌एट बॉक्स की सहायता से साफ किया उसके बाद उसे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular