जाके राखे शाहिया मार सके ना कोई की कहावत चरितार्थ
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत ग्राम हेटी निवासी श्री हीरामन राउत उम्र करीब 65 वर्ष पिछले तीन दिनों से घर से गायब था जिसमें अनुमान लगाया जा रहा था कि वह तेज बारिश हुई जिससे नाले में बाढ़ आ गई जिससे वह पानी के बाह में बह चुका है मगर 3 दिन के बाद नाले के किनारे बैठा मिला। ज्ञात हो कि हीरामन राउत पिछले दो तीन दिनों से गायब था जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट तिरोड़ी थाने में दी गई और हीरामन को ग्रामीणों की सहायता से काफी ढूंढा गया मगर कहीं पता नहीं चला। हीरामन के दो बेटे है जिसमें एक छोटा बेटा बाहर दिल्ली में रहता है। जिसे जानकारी दी गई है कि हीरामन राउत नहीं मिल रहा है तो वह बाहर से आया और घर के पीछे नाला है वहां देखने गया तब वह नाले किनारे बैठा मिला जबकि पिछले दो दिनों से हीरामन को गांव वालों की मदद से बहुत ढूंढा गया मगर हीरामन कहीं नहीं मिला तब छोटे बेटे ने घर के पीछे नाले से ढूंढ निकला। हीरामन की हालत बहुत अच्छी है और उसे किसी प्रकार का शरीर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सी