*पर्यावरण एवम मतदाता जागरूकता पर आयोजित हुई मैराथन दौड़*
आज दिनांक 05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर में जन अभियान परिषद, स्पोर्ट एंड स्काउट गाईड्स आर्गेनाईजेशन,
नेहरू युवा केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण के प्रतिभागीयों के द्वार नगर लांजी में कोटेश्वर द्वारा से लेकर कोटेश्वर मंदिर लांजी तक पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता हेतु मैराथन दौड का आयोजन किया गया।
दौड पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र एवं सील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया । साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांकेतिक रूप से 5 आम के पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया एवं उपस्थिति प्रतिभागीयों को भी अपने-अपने घरों में कम से कम एक-एक पौधा लगाने हेतु कहा गया ।
इसके पश्चात् विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सहभागिता की गई। कार्यक्रम में बी.एस.डब्लू. छात्र, प्रस्फुटन समिति, नेहरू युवा केन्द्र, खेल एवं युवा कल्याण, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के प्रतिभागी,, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाऐं, शासकीय महाविद्यालय लांजी, अजीविका मिशन, मोस्ट संस्था लांजी, सारडा संस्था, यूनिवर्सल ज्ञानदीप एवम् शिक्षण संस्था सहभागीता रहीं।