#*मंत्री श्री कावरे ने युवा प्रभुदयाल लिल्हारे के निधन पर शोक व्यक्त किया*#
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने विश्रामपुर ग्राम पंचायत आमगांव निवासी प्रतिभावान युवक श्री प्रभुदयाल पिता गोरेलाल लिल्हारे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री श्री कावरे ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह मृतक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं लिल्हारे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ज्ञात हो कि युवक प्रभुदयाल लिल्हारे दिनांक 21 मई 2022 को आइटीबीपी आरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दौड़ लगाते समय बेहोश होकर गिर गया था जिसके बाद उसका निधन हो गया है।
