सूखे पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से हुआ हादसा
पेड़ को कटवाए जाने की मांग पर नहीं दिया ध्यान
दमोह।हिंडोरिया थाना की बांदकपुर चौकी अंतर्गत ग्राम के मुख मार्ग पर मंगलवार रात एक के इमली के पेड़ की डाल गिरने से बाइक पर अपनी बेटी के साथ घर लौट रहे एक व्यापारी की मौत हो गई वही उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना में जिम्मेदारों की उदासीनता सामने आई है, जिन्होंने मुख्य मार्ग पर लगे इस सूखे पेड़ से खतरे की आशंका को जानते हुए और इस संबंध में की गई कार्यवाही का मांग के बाद भी स्थितियों को दरकिनार कर दिया जिसके बाद यह हादसा सामने आया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बांदकपुर में व्यवसायी अरविंद पिता शंकर गुप्ता 44 वर्ष मंगलवार रात अपनी दुकान बंद करके अपने घर वापस लौट रहे थे इस दौरान उनकी बेटी आर्य गुप्ता 12 वर्ष भी उनके साथ थी। इस दौरान बांदकपुर चौकी के समीप बीच सड़क पर लगे एक सूखे इमली के पेड़ की बड़ी शाखा उनपर व उनकी बेटी पर आ गिरी। घटना में व्यापारी के सिर पर गंभीर चोटे आई और साथ ही साथ उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई। घटना के बद परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई वही उनकी बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज उपरांत उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
हादसे का था अंदेशा
वहीं इस मामले में पंचायत की गैर जि मेदारी और उदासीनता भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस पेड़ से स्थानीय लोगों को संभावित खतरे का अंदेशा था जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से कुछ लेागों द्वारा लिखित ज्ञापन पंचायत को सौंपते हुए उक्त पेड़ को कटवाने की मांग की थी, और इसमें राहगीरों पर पेड़ की डालियां गिरने का हवाला देते हुए भविष्य में किसी बड़े हादसे का अंदेशा जताते हुए पेड़ को कटवाए जाने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम इस जानलेवा हादसे के रूप में सामने आया। वहीं वुधवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया।