HomeMost Popularजिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के पुस्तकालय प्रबंध समिति...

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के पुस्तकालय प्रबंध समिति के साथ बैठक संपन्न हुई

सीतापुर
दिनांक 21 नवम्बर 2022
सीतापुर  जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष अनुज सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय के पुस्तकालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुयी जिलाधिकारी सीतापुर एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति और सम्मानित सदस्यों का सदस्य सचिव, विद्यालय प्रबंध समिति व प्राचार्य, सतीश कुमार द्वारा पर्यावरण के अनुकूल पौधे व गुलाब-गुच्छ देकर हार्दिक स्वागत एवं हरित अभिनन्दन किया गया।
प्राचार्य सतीश कुमार द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक व शैक्षणिकेत्तर उपलब्धियों व गतिविधियों की जानकारी दी गयी। समस्त उपस्थित सदस्यों ने उपलब्धियों पर अपना संतोष व हर्ष व्यक्त किया। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन हेतु निम्न-लब्धता वाले छात्रों की उपचारात्मक कक्षाओं के साथ ही उच्च-लब्धता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने की सलाह दी गयी, जिससे विद्यार्थी उच्च शैक्षणिक संस्थानों (जैसे IIT, NEET, CLAT इत्यादि) में चयनित होकर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन करें। अध्यक्ष महोदय द्वारा शिक्षक-अभिभावक बैठक को प्रभावशाली बनाने हेतु दोनों पालियों की समस्त कक्षाओं की बैठक एक साथ प्रातः कालीन सत्र में (कार्यालयी समय से पहले) कराये जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही शिक्षक-अभिभावक बैठक में अभिभावकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रयास किये जाने का भी सुझाव दिया गया। विशेष रूप से माताओं को शिक्षक-अभिभावक बैठक में बुलाया जाए। आवश्यकतानुसार शिक्षकों द्वारा विद्यालय में अधिकतर अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के घर जाने का भी सुझाव दिया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रातः कालीन सभा में शहर के उच्च पदों पर आसीन सम्मानित नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित कर प्रेरणात्मक एवं प्रोत्साहनात्मक सत्र आयोजित कराये जाने का भी सुझाव दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु स्पिक मैके एवं रूट 2 रूट कार्यक्रमों को बारम्बारता से कराये जाने की सलाह दी गयी। उन्होंने पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं की संख्या बढ़ाये जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के साथ “टीचर्स पूल” सृजित कर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को तैयार किया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी सीतापुर एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति तथा प्रबंध समिति  के सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ शिक्षक नीलेश कुमार मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सेवानिवृत्त उपायुक्त, नवोदय विद्यालय समिति शिक्षाविद डी0सी0 मिश्रा, प्राचार्य डॉ0 एस0पी0 सिंह, टीचर्स ट्रेनिंग पी0जी0 कॉलेज सीतापुर आचार्य नरेन्द्र देव, असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र), राजकीय महाविद्यालय कुचालई सीतापुर गगन कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) सीतापुर अशोक कुमार, उप-प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, सीतापुर हरि लाल एवं प्रथम/द्वितीय दोनों पालियों के शिक्षक व अभिभावक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला सीतापुर
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular