HomeMost Popularजिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया...

जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया

सीतापुर

दिनांक 5 सितम्बर 2022

सीतापुर  । जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज राजकीय इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर में पेजयल की व्यवस्था देखनें के पश्चात राजकीय इण्टर कालेज में स्थापित लाइब्रेरी पहुचंकर छात्र-छात्राओं के पढ़ने वाली पुस्तकों को देखा। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि लाइब्रेरी में प्रकाश की पर्याप्त मात्रा रहे ताकि छात्रों को पढ़ने में कोई परेशानी न हो तथा जानकारी ली कि कौन-कौन सी पुस्तकें पढ़ने के लिये उपलब्ध हैं। उन्होंने लाइब्रेरी के बाहर अलमारी में रखी किताबों को देखते हुये निर्देश दिये कि जो भी किताबें पढ़ने योग्य है परन्तु कवर फटा हुआ है उसकी बाईंडिंग करायी जाये ताकि किताबें फिर से पढ़ने योग्य हो जायें। उन्होंने कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों एवं पठन-पठान कर रहे छात्रों से वार्ता की और छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। साथ ही विद्यालय में खेल एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने हेतु सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए। राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण के आस पास हुए अतिक्रमण हटाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कक्ष में खराब वायरिंग एवं टूटी हुयी छत को ठीक कराने के निर्देश संबंधित को दिये।
जिलाधिकारी ने इसके उपरान्त उन्होंने सिविल लाइन स्थित राजकीय इण्टर कालेज के छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित छात्र से वार्ता की। उन्होंने संबंधित अधिकारी से छात्रावास में आवासित छात्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रावास में साफ-सफाई लगातार होती रहे, जिससे छात्रों को रहने के उपरान्त कोई परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर अनूप कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित, एन0सी0सी0 कमांडर शादाब जमीर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular