HomeMost Popularजिलाधिकारी ने वन विभाग की नर्सरी का किया निरीक्षण, 90 हजार पौधे...

जिलाधिकारी ने वन विभाग की नर्सरी का किया निरीक्षण, 90 हजार पौधे वितरण

जिलाधिकारी ने वन विभाग की नर्सरी का किया निरीक्षण, 90 हजार पौधे वितरण

जनपद बरेली _ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने अचानक किया वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण , जानकारी के अनुसार वृक्षारोपण अभियान के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण सभी विभागों को कई दिनों से कर रहा है, इसी दौरान (डीएम) जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने अचानक नर्सरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पौधा वितरण करने वाले रेंजर संतोष कुमार से विभाग बार जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा को तहसील क्षेत्र में रिकॉर्ड पौधारोपण करने के निर्देश दिए, वन विभाग के रेंजर संतोष कुमार ने जिला अधिकारी को बताया कि अभी तक 90 हजार से ज्यादा पौधे संबंधित विभागों को दिए जा चुके हैं इनमें शिक्षा विभाग को 300 ,पशु पालन विभाग को 524 ,जल शक्ति विभाग को 100 , सहकारिता विभाग को 710 , कृषि विभाग को 4065 नगर पंचायत को 2732 क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों को 2200 एएनएम कॉलेज को 840 महेंद्र गायत्री को 200 मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज को 200 पौधे निशुल्क दिए गए, वन दरोगा आनंद सक्सेना ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों अथवा अन्य विभागों की (पौध) नर्सरी रह गई है वह शीघ्र ले सकते हैं, इस दौरान मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा, डीएफओ समीर कुमार, (बीडीओ) खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत,मीरगंज तहसीलदार रश्मि कुमारी, रेंजर संतोष कुमार व डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular