जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सूत्र संवाद के अनुसार जनपद सीतापुर
जिलाधिकारी अनु सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्य की समीक्षा बैठक 23/5/ 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसका मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की समीक्षा जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की सभी परियोजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की व निर्देश दिये कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें एवं स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता भी देखें। जिलाधिकारी ने यूपीसिडकों, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, आर0ई0एस0, सी0एन0डी0एस0, पैकफेड आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के कार्यों को 15 जून के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ड्रगवेयर हाउस के कार्य को भी पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य में लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता को चेतावनी देते हुये शेष कार्य 14 दिन के भीतर पूर्ण कराकर हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को तत्काल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में अवगत करायें, जिससे समन्वय स्थापित करते हुये अग्रिम कार्यवाही शीघ्रता के साथ की जा सके।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत लाईनों का सर्वे करके आंधी, तूफान के दौरान विद्युत लाइनों को क्षति पहुंचानें की सम्भावना वाली टहनियों को चिन्हित कर वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये हटवाये जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने एम0एस0डी0पी0 के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की। गौआश्रय स्थल के निर्माण से संबंधित कार्यों को तत्परतापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। यू0पी0 सिडको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नैमिषारण्य मिश्रिख क्षेत्र में साईनेज लगाये जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुये उसका निरीक्षण करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर