*संवाददाता रियाज अली मंसूरी*
*जिला ब्यूरो चीफ बरेली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*जिलाध्यक्ष से प्रदेश मन्त्री बनाए गए ओमप्रताप सिंह यादव का फूलमालाओं से हुआ स्वागत,दीं बधाई*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है।नगर फरीदपुर में स्टेशन रोड निबासी ओमप्रताप सिंह यादव जिलाध्यक्ष,जिला आँवला भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ की जिम्मेदारी दो बर्षों से निरन्तर निभाते चले आ रहे थे।किए जा रहे बेहतर कार्य की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र गंगवार के हाँथों में पहुँचते ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा श्री यादव को पदोन्नति कर प्रदेश मन्त्री बनाया गया जिसकी सूची 29,मई को जिला कार्यालय में प्रेषित की गई।फोन द्वारा पदौन्नति की सूचना मिलते ही परिजनों व नगर बासियों में खुशी की लहर दौड़ गई निवास/कार्यालय पहुँचे समर्थकों,सगे,सम्बन्धियों का तांता लग गया जहाँ फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवँ बधाई दी।श्री यादव ने सर्व प्रथम प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त कर सभी का आभार व्यक्त किया।नवागत प्रदेश मंत्री ओमप्रताप सिंह यादव ने मीडिया से की वार्ता में क्या कहा आइए जानते हैं उन्हीं की जुबानी।