सीतापुर दिनांक 09 जून 2022
जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में नए राजस्व निरीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन राजस्व निरीक्षकों को संग्रह अमीन पद से पदोन्नति कर राजस्व निरीक्षक बनाया गया है। प्रशिक्षण मिथलेश त्रिपाठी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी तथा राजस्व निरीक्षक ब्रम्हादीन यादव व राजेश शुक्ला द्वारा किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में अरविन्द सिंह, सतीश चन्द्र वर्मा, नैय्यर अब्बास तथा सत्तोष कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।