सीतापुर
दिनांक 23 सितम्बर 2022
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने नजारत अनुभाग, स्थापना अनुभाग, संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, सीलिंग अनुभाग, अभिलेखागार न्याय आदि पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी दस्तावेजों को गहनतापूर्वक देखा एवं समस्त दस्तावेज अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये। संयुक्त कार्यालय के पटलों का भी जिलाधिकारी ने एक-एक करके निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के साथ-साथ सेवानिवृत्त हुये लोगों को दी जाने वाली ग्रेच्युटी, जी0पी0एफ0, पेंशन आदि के भुगतान को समय से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने कहा कि जो लोग सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनका पत्राचार करते हुये सभी कार्यवाहियां समय से पूर्ण की जायें ताकि सेवानिवृत्त लोगों का सभी भुगतान समय से हो सके।
मौक पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका एवं अभिलेखागार की फाईलों को भी गहनतापूर्वक देखा एवं इसी के साथ-साथ अभिलेखागार के बाहर रखे बक्से के ऊपर खराब रद्दी का निस्तारण करने के निर्देश भी संबंधित को दिये।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Opshukla1 Sitapur
JBT AwAj News