जिला मुख्यालय प्रताप चौराहे के निकट सूर्या कॉलोनी सूने मकान के पानी के हौद में मिला महिला का शव ,,फैली सनसनी पुलिस पहुंची मौके पर
पाली
जिला मुख्यालय के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौराहे के निकट सूर्या कॉलोनी के एक खाली पड़े पानी के हौद में आज एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना से औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को होद से बाहर निकाला गया पुलिस द्वारा उक्त शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया।
औद्योगिक थाना अधिकारी निरमा विश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी में 35 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी मोतीलाल बावरी निवासी बोमादडॉ ग्राम अपनी मां के साथ रहती थी जो मजदूरी का कार्य करती थी
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था,वह नशा भी करती थी ,एक खाली प्लॉट में बने होद में मुन्नी देवी पत्नी का शव मिला संभवतः अंदेशा जताया जा रहा कि वह नशे की हालत में उसने गिर गई होगी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पाली
सुरेश पंवार
8824139978