HomeMost Popular*जिला राजपूत छत्रिय सभा की विभिन्न आयोजन को लेकर 18 मई को...

*जिला राजपूत छत्रिय सभा की विभिन्न आयोजन को लेकर 18 मई को गायत्री शक्तिपीठ लांजी में संपन्न हुई बैठक*

लांजी- लांजी में 18 मई को जिला राजपूत क्षत्रीय सभा की विभिन्न आयोजन को लेकर गायत्री शक्ति पीठ लांजी में बैठक आहुत की गई जिसमें प्रमुख रूप से जिला राजपूत क्षत्रीय सभा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह कछवाह, सचिव यशवंत सिंह बैस, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान,उपाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष विनोद सिंह सिसोदिया, संयोजक दुर्गा सिंह गहलोत, साथ की जिले की कार्यकारिणी महिला पदाधिकारी सहित तहसील शाखा लांजी के पदाधिकारी की उपस्थिती में बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैठक में महाराणा प्रताप की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया जाकर तत्पश्चात बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारियो के द्वारा आगामी समय में जिला राजपूत क्षत्रीय सभा के द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की रूपरेखा को विस्तार से सभी उपस्थित सदस्यो के समक्ष रखा तथा आगामी 2 जून को लांजी मुयालय या टेमनी संभवत: वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की जयंती का वृहद रूप से आयोजन किया जायेगा इसी कडी में 5 जून को जिला मुयालय बालाघाट में जिला राजपूत क्षत्रीय सभा का जिला स्तरीय समेलन आयोजित किया जायेगा इसके अतिरिक्त अन्य विषयो पर चर्चा की गई। इस दौरान ब्लॉक शाखा लांजी के अध्यक्ष आई एस चौहान, सचिव गौरव बैस, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान, संगठन मंत्री धर्मेन्द्र गुड्डा बैस, चैन ङ्क्षसह बैस, कर्णसिंह चौहान, पप्पू सिंह चन्देले, बालाघाट से श्रीमती शीतल परिहार, श्रीमती नशीनी परिहार, श्रीमती अभिलाषा परिहार, श्रीमती शोभा बैस, श्रीमती मधुदेवी राठौर, श्रीमती अरूणा परिहार, श्रीमती नीतिसिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
जिला राजपूत क्षत्रीय सभा बालाघाट के जिला अध्यक्ष संजय सिंह कछवाह ने उक्त बैठक के संबंध में चर्चा करते हुये बताया की जिला राजपूत क्षत्रीय सभा बालाघाट द्वारा लांजी ब्लॉक की बैठक आहुत की गई है, संपूर्ण जिले का सामाजिक कार्यक्रम 5 जून को बालाघाट में आयोजित होगा, चंूकी सभी लोग जानते है कि विगत 2 से ढाई वर्ष से कोरोना काल के कारण सभी सामाजिक धार्मिक गतिविधिया बंद हो गई थी, चंूकी अब सभी सूचारू रूप से चल रहा है जिसको देखते हुये हम हमारे समाज की सभी सामाजिक गतिविधियॉ प्रारंभ की जा रही है इसी तारतय में आज बैठक रखी गई थी। आगामी 2 जून को संपूर्ण भारत के शौर्यवीर जो हमारे समाज के गौरव है महाराणा प्रताप जी की जयंती है जिसके तहत लांजी में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। और 5 जून को संपूर्ण जिले के स्वजातिय बंधुओ की उपस्थिती में बालाघाट मे सामाजिक समेलन आयोजित किया जायेगा और रैली की माध्यम से सामाजिक एकता का परिचय देंगे। इसके अलावा हम रचनात्मक कार्य करेंगे जैसे महिलाओ के बारे मे बात की गई है, हमारा जोर है कि कोई भी समाज तब ही आगे बढ सकता है जब उसमे शिक्षा बढे, हमने 5 जून के कार्यक्रम मे यह रखा है कि जिले से जो 10वी और 12वी के छात्र छात्राओ ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है उनको पारितोषित करेंगे, और पूरे जिले से छात्र छात्राऐ चयनित करेंगे उनको हम एक अच्छी नगद धन राशि प्रोत्साहन के रूप में भेंट स्वरूप देंगे। जिससे बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढे, साथ ही हम लोग चाहते है कि 21वी सदी का समय है अब पुरूषो के साथ महिलाऐं भी आगे बढे, यही सब रचनात्मक कार्यो को लेकर यह श्रृंखला वर्ष भर चलेगी। इसकी शुरूवात लांजी से की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular