जिला शिक्षा अधिकारी ने किया लांजी क्षेत्र की शालाओं का निरीक्षण
घंसा के दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी उपाध्याय ने आज 20 अगस्त को लांंजी तहसील के अंतर्गत साडरा, घंसा, फोफसा और बहेला की शालाओं का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। ग्राम साडरा में गत दिवस बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की घटना हुई थी, इस पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर शाला में बाहरी लोगों के आने पर निगरानी रखने की सलाह दी।
ग्राम घंसा में माध्यमिक शाला में 2 शिक्षकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई । शाला के निरीक्षण में भी आज 20 अगस्त को माध्यमिक शिक्षक वामेन्द्र नाईक एवं प्राथमिक शिक्षक शशिभूषण फूलमारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने हाई स्कूल घंसा के प्राचार्य को निर्देशित किया कि वे माध्यमिक शाला के लिए तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करें । उन्होंने अनुपस्थित दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने शालाओं के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा का स्तर भी परखा और शिक्षकों को निर्देशित किया कि शाला में समय पर उपस्थित रहें और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।