जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का बड़ा। खुलासा ब्रेकिंग न्यूज़ हरदोई संडीला फेस 2 नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार योगी सरकार में उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां। जिला हरदोई उत्तर प्रदेश थाना बालामऊ कछौना के अंतर्गत मौजूदा समय में संडीला फेस टू के क्षेत्र में जगह जगह खनन का अड्डा बन चुका है नगरों में भी खनन के वाहन गुजरते रहते हैं फैक्ट्री व बाईपास सड़कों से होकर खनन माफिया डंपर और ट्रैक्टर ट्राली फर्राटा भरते हुए साफ नजर आते हैं रात के अंधेरे में पहले वाहनों को निकाला जाता था लेकिन जब से खनन माफियाओं द्वारा सफेद लिफाफे सभी को हरे गुलाबी रंग से भरे पहुंचने शुरू किए हैं तब से दिन रात वाहनों में ऊपर तक रेत व मिट्टी भरकर तेजी से ट्रैक्टर ट्राली याद उड़ाई जा रही है वही इस ट्रैक्टर ट्राली ओं के पीछे चलने वाले लोगों के आंखों में मिट्टी बालू पढ़ने से बड़ा हादसा होने से बचता है अगर अधिकारियों को शिकायत की जाती है तो यही अधिकारी शिकायत तो ले लेते हैं लेकिन कार्यवाही नहीं करते जिससे लोगों में अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है अधिकारियों की टीमें भी इस खनन को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं पिछले कई माह से खनन का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है जिले भर में सुबह से लेकर रात तक जेसीबी चल रही है लेकिन इसको रोक पाने वाला कोई नहीं है माफिया धड़ल्ले से मिट्टी व रेट के भरे वाहनों को हाईवे से निकालकर फेस 2 इंडस्ट्रियल एरिया में निकाल कर ले जाते हैं लेकिन पुलिस इन ट्राली वा डंपर पर कोई कार्यवाही नहीं करती है। अब देखना यह होगा डीएम और एसडीएम क्या कुछ करते हैं कार्रवाई। अनूप शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट
जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का बड़ा। खुलासा ब्रेकिंग न्यूज़ हरदोई संडीला फेस 2 नहीं थम रहा अवैध खनन
RELATED ARTICLES