HomeMost Popularजिला हरदोई मे कमलापुर के प्राथमिक विद्यालय में अंदर बाहर गंदगी के...

जिला हरदोई मे कमलापुर के प्राथमिक विद्यालय में अंदर बाहर गंदगी के अंबार यहां कब नींद से जागेगी कायाकल्प योजना

कमलापुर के प्राथमिक विद्यालय में अंदर बाहर गंदगी के अंबार

यहां कब नींद से जागेगी कायाकल्प योजना

बेनीगंज/हरदोई_ स्वच्छ भारत अभियान के दौरान शिक्षा विभाग भी अपने आपको किसी भी हाल में पीछे रखना नहीं चाहता। जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत गिरधरपुर के मजरा ग्राम कमलापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। विद्यालय परिसर के बाहर बरसाती पानी का बुरी तरह जमाव है। तो विद्यालय परिसर के अंदर भी पानी का जमाव दिखाई दिया। किसके कारण बच्चे इधर उधर से विद्यालय के अंदर बाहर जानें को मजबूर हैं। विद्यालय परिसर के अंदर पानी पीने हेतु लगे हैंडपंप के आसपास बेतहाशा बड़ी-बड़ी जंगली घास खड़ी है जिसमें कौन सा कीड़ा कहां पर बैठा है और वह किसे काट ले किसी को नहीं पता। और तो और विद्यालय के मेन गेट पर विद्यालय का नाम भी पूरी तरह मिटा हुआ है। साफ सफाई स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते प्राथमिक विद्यालय के चार्ज पाए प्रधान अध्यापक राजीव कुमार द्वारा फोन वार्ता के दौरान बताया गया कि गढ्ढे में विद्यालय है। जल भराव से छुटकारा दिलाने हेतु विद्यालय गेट से मुख्य मार्ग तक प्रधान द्वारा कायाकाल्प के तहत् इंटरलॉकिंग सड़क को बनाया जा रहा है। विद्यालय के अंदर सफाई कराने के लिए कई बार गांव के मजदूरों को पैसा दिया गया पर वह बगैर सफाई किए भाग गए। अब पुनः किसी को बुलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। वहीं बगैर ड्रेस विद्यालय में बैठे बच्चों के विषय में पूंछने पर उन्होंने बताया कि कुछ गार्जियन के खातों में ड्रेस का पैसा पहुंच गया है पर उनके द्वारा ड्रेस खरीदने की जगह पर खेतों में खाद आदि डाल दी गई। कई बार टोकने के बाद ऐसे गार्जियन अपने बच्चों को जल्दी ड्रेस लेने की बात कह रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular