HomeMost Popularजिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से निकलेगी विकास यात्रा

जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से निकलेगी विकास यात्रा

सागर 10 फरवरी 2023
सागर जिले में दिनांक 9 फरवरी से दिनांक 1 मार्च  तक विकास यात्राएं आयोजित की जाएंगी। विकास यात्राओं का संचालन विधानसभा क्षेत्रवार किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस प्रकार सागर जिले में कुल 08 विकास यात्राओं का आयोजन होगा। जिला सागर अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा का रूट चार्ट तैयार कर यात्रा प्रारंभ की जा रही हैं। यह जानकारी जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने दी।  दीपक आर्य ने बताया कि विकास यात्रा में सबसे आगे “विकास पताका ध्वज के रूप में रहेगी । इसका उद्देश्य दसों दिशाओं में विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। ध्वज के साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बैनर, फ्लेक्स रहेंगें, जिन्हें ग्राम, शहरी वार्डवासी, कार्यकर्ता लेकर चलेंगें।
कलेक्टर आर्य ने बताया कि विकास यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण “विकास रथ“ होगा । इस रथ के चारों ओर विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े फ्लेक्स लगे होंगें । रथ में माइक सिस्टम, ऑडियो-विजुअल सुविधाएं, मुख्यमंत्री के रिकार्डेड सन्देश आदि रहेंगें। विकास यात्राओं में स्थानीय गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वालिंटियर्स, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होंगे। विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलन्यास अथवा सरकार की उपलब्धियों एवं किसी विशेष पहल, नवाचार विकास यात्रा में प्रमुख रूप से रहेंगें।
उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 250 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास विकास यात्रायों में किया जाना है। जिले में विकास यात्राओं में स्वास्थ सेवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। वृक्षारोपण करना, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता कार्य, श्रमदान विकास यात्राओं में किये जाएंगे । प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का पंजीयन एवं उनका समय-सीमा में निराकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जाएगा ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/लोकतंत्र सेनानियों/ वरिष्ठताम नागरिकों एवं वार्ड/ग्राम की प्रगति में उल्लेखनीय भागीदारी करने वाले नागरिकों का सम्मान भी होगा। प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण, ग्राम के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा ।
आर्य के अनुसार एक जिला एक उत्पाद के तहत उत्पादों का प्रदर्शन, नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, स्व- सहायता समूहों आदि द्वारा की गयी अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा, फ्लैगशिप योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एवं प्रचार किया जायेगा। विकास यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूह, शिक्षक पालक संघ के सदस्यों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, ग्राम सभाओं के सदस्य, जल जीवन मिशन की समितियों के प्रतिनिधियों, जल उपभोक्ता संस्थाओं के प्रतिनिधि, पेसा नियमों के अंतर्गत निर्मित समितियों के सदस्य आदि विभिन्न समूहों को भी विकास यात्रा में सम्मिलित किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular