जिले के प्रभारी मंत्री का बालाघाट आगमन आज
बालाघाट
प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा व जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह आज शुक्रवार को बालाघाट जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे गाडरवाड़ा से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 7:30 बजे बालाघाट पहुँचेंगे। यहाँ मंत्री श्री प्रताप सिंह नगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले ही दिन शनिवार को मंत्री श्री प्रताप सिंह कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में 10:30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1 बजे कार्यक्रताओं के साथ समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे श्री प्रताप सिंह बालाघाट से मानपुर एवं 4 बजे मानपुर से लोलरी के लिए प्रस्थान करेंगे।