HomeMost Popularजिले के 176 स्कूलों के बच्चों के ब्लड सेम्पल लेकर होगी ...

जिले के 176 स्कूलों के बच्चों के ब्लड सेम्पल लेकर होगी फाइलेरिया की जांच

सागर, 30 नवम्बर 2022
फाइलेरिया ट्रांसमिशन एसेसमेंट सर्वे (टॉस -3) हेतु जिले के समस्त एम.आई.एम.टी. एस., एमपीडब्ल्यू व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, ममता तिमोरी से डॉ सत्येंद्र पांडे, श्री प्रवीण तिवारी, डब्ल्यू एच.ओ. से डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह तोमर, एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आशीष जैन के द्वारा टॉस सर्वे की तकनीकी बारीकियां व इसके महत्व के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। जिले के अंतर्गत सभी विकासखंडों से रेंडमली सिलेक्ट हुए 176 स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की 12 प्रशिक्षित टीमें कार्य करेंगी। फाइलेरिया सर्वे का कार्य 1 दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा। फाइलेरिया सर्वे के दौरान प्रत्येक चयनित विद्यालयों के कक्षा पहली एवं कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं का ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया बीमारी की जांच की जावेगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि सर्वे कार्य हेतु टीम प्रभारियों को सामग्री प्रदान करके रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण में सागर जिला मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular