HomeMost Popularजिले में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिसव समारोह...

जिले में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिसव समारोह लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

सागर से विजय निरंकारी

जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। जगह-जगह आन बान एवं शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का गायन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के साथ परेड का निरीक्षण किया।

इसमें उद्यानिकी, विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना, जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति सीएम राइज स्कूल, महिला बाल विकास, वन स्टाप सेंटर, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन विभाग ईको पर्यटन, पशु चिकित्सा विभाग (सार्टेड सीमन) स्वास्थ्य विभाग, टीबी मुक्त भारत , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, सागर फर्नीचर क्लस्टर, स्मार्ट सिटी एलिवेटेड कोरिडोर, नगर निगम पीएम स्वनिधि, स्वच्छता सर्वे, होम गार्ड एसडीआरएफ, और केन्द्रीय जेल आदि विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular