जुमें की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में हुई अदा, ड्रोन कैमरा से रही निगरानी
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी।
कानपूर में हुए पथराव के बाद गरमाये माहौल को देखते हुए नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज खाकी के पहरे में अदा की गयी। शहर भर में ड्रोन कैमरों से पूरे नगर पर निगाह रखी गयी इस दौरान सीओ तेजवीर सिंह व कोतवाल सतेंद्र भड़ाना ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
नगर भर में पैदल गश्त के दौरान ड्रोन कैमरों से मकानों की छतों को देखा गया था। दो दिन पहले अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित कर पुलिस द्वारा नगर के गणमान्य लोगों व धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई थी
शुक्रवार को नगर भर में मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपुर्वक अदा की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रही। कानपुर हिंसा के बाद से ही पुलिस चौकन्नी नजर आयी
सीओ तेजवीर सिंह ने कहा शरारती तत्वों ने यदि कहीं भी शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। शहर में नमाज शांतिपूर्ण पढाई गई है। नमाज का समय मस्जिदों में अलग अलग है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर नमाज़ के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी।