सागर 21 फरवरी 2023
सागर से जैसीनगर जाने वाली बस ग्राम सरखड़ी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें 27 यात्री घायल हुए। उन्हें सागर जिला चिकित्सालय, तिली में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सूचना मिलते ही घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए आरटीओ को निर्देशित किया कि घटना की जांच की जाए । बस का परमिट निरस्त करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। राजपूत ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुखद है, जिसको लेकर विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग कर वाहनों की जांच की जाती है। इस घटना में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना में जो यात्री घायल हुए हैं ,उनके इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
जैसीनगर बस दुर्घटना में घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे परिवहन मंत्री राजपूत
RELATED ARTICLES