HomeMost Popular*झंडे मिलते ही बच्चे के चहरे पर दिखी खुशी*

*झंडे मिलते ही बच्चे के चहरे पर दिखी खुशी*

*झंडे मिलते ही बच्चे के चहरे पर दिखी खुशी*

*जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट के सदस्यों ने कान्हा पार्क एवं लगमा टोला में झंडा वितरण कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव*

आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री गिरीश मिश्रा जी के निर्देशानुसार जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट के कार्यकारणी सदस्य डॉ अंकित असाटी के नेतृत्व में भारत की शान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मुक्की के गेट पर पर्यावरण एवं देश प्रेमियो के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। एवं इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से पधारे लगभग 30 से अधिक (साइकल सफारी) साइकल सवारों से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मुक्की के गेट पर मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय तिरंगा झंडा भेंट किया गया ।

आज अजादी के इसी अवसर पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के पास लगमाटोला में पहुँचकर बैगा बच्चो एवं परिवार के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । ग्राम के सभी बच्चो और घरों को तिरंगा झंडा दिया गया और उनके घरो में झंडा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी दी और स्वतंत्रता दिवस आजादी की 75वी वर्षघाट मनाई है।

ये रहे उपस्थित

डॉ अंकित असाटी, राधेश्याम टौरिया, दीपक बिसेन,प्रशांत जैन, नयन जैन, पुरुषोत्तम टौरिया सहित अनेक ग्राम वासी और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular