*झालीवाडा में राहुल देशमुख का जोरदार स्वागत*
बालाघाट जिले के दो युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
वारासिवनी तहसील के ग्राम झालीवाड़ा के मूल निवासी एवं सहायक संचालक उद्यान बालाघाट श्री सी बी देशमुख के सुपुत्र श्री राहुल देशमुख ने इस परीक्षा में 349 रैंक हासिल की है। बालाघाट जिले के इन युवाओं ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
यह दोनों युवा इस सफलता के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श बन गये है। आज दिनांक को जब अपने ग्राम में अपने परिवार के साथ झालीवाडा ग्राम में आगमन हुआ जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी के साथ फूल माला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया राहुल देशमुख ने सर्व प्रथम ग्राम में विराजमान सांई धाम में जाकर पूजा अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस ख़ुशी के पल में मिठाई लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई स्वागत में समस्त ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।