HomeMost Popularटीकमगढ़ जिले में 100 साल पुरानी महालक्ष्मी की प्राचीन प्रतिमा पानी से...

टीकमगढ़ जिले में 100 साल पुरानी महालक्ष्मी की प्राचीन प्रतिमा पानी से लवालव भरे तालाब में मिली,

*विशेष संवाददाता भोपाल*

मध्यप्रदेश के

 

 

टीकमगढ़ जिले में 100 साल पुरानी महालक्ष्मी की प्राचीन प्रतिमा पानी से लवालव भरे तालाब में मिली, मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों के जाल में फंसकर यह मूर्ति ऊपर आई, तालाब में पदमासन मुद्रा में विराजमान स्थिति में मिली महालक्ष्मी की प्रचीन प्रतिमा करीब 100 साल पुरानी तथा साढे 8 किलोग्राम वजन एवं डेढ फिट ऊंचीं बताई जा रही है। दरअसल यह पूरा मामला मुख्यालय से लगे हुये नगर पंचायत कारी के तालाब का है जहां मछली पकड़ने के दौरान गांव के रामदयाल मछुआरा के जाल में फंसकर महालक्ष्मी की प्रतिमा ऊपर आ गई, तालाब में मछली पकड़ रहे लोगों को जैसे ही यह प्रतिमा दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी देहात थाना पुलिस को दी, जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर महालक्ष्मी की प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने लाया गया, जहां एसडीएम और तहसीलदार की देख रेख में वैधानिक कार्यवाही के बाद मूर्ति को ट्रेजरी ऑफिस के लॉकर में रखा गया है।

वाईट-1- रामदयाल रैकवार (मछुआरा)
वाईट-2- सीपी पटेल (एसडीएम टीकमगढ़)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular