HomeMost Popularटुकटुक चालक ने गर्भवती को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, महिला गंभीर

टुकटुक चालक ने गर्भवती को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, महिला गंभीर

टुकटुक चालक ने गर्भवती को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, महिला गंभीर

जनपद बरेली मीरगंज _ मीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग सप्ताह भर पूर्व एक टेंट स्वामी टुकटुक चालक ने गर्भवती महिला के टक्कर मार दी जिससे गर्भ में पल रहें बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि महिला गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम दिवना से जुडा हैं। यहाँ के रहने वाले सुभाष कश्यप ने मीरगंज पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में कहा हैं कि लगभग एक सप्ताह पूर्व वे दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहें हैं। पडोसी गांव का टेंट करोवारी जो खुद टुकटुक में टेंट भरकर टुकटुक को अनियंत्रित गति से चला रहा हैं ने सुभाष कश्यप कि भाभी शांति को टक्कर मार दी। शांति गर्भवती थी। टुकटुक द्वारा टक्कर लगने से गर्भवती महिला सड़क किनारे घायल होकर गिर गई जिसे परिजन पहले मीरगंज लाये तथा वाद में हालत गंभीर होने पर बरेली के एक निजी चिकित्सालय में लें गये जहाँ महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सुभाष कश्यप के अनुसार पहले तो टेंट करोवारी टुकटुक चालक इलाज को तैयार हो गया था किन्तु जब एक सप्ताह बीत गया तो उसने इलाज कराने मना कर दिया। यहाँ तक कि जब सुभाष गंगवार ने गुरुवार को भाभी की तबियत का हवाला देकर मदद मांगी तो वह गाली गलौच एवं मारपीट पर उतारू हो गया। न्याय की उम्मीद में पीड़ित ने मीरगंज थाने पर शरण ली हैं। ख़वर लिखें जाने तक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही थी जिसका बरेली के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा हैं।

मीरगंज से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular