ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट के हेटी में दिनांक 10/02/2024 दिन मंगलवार की शाम को रबी की फसल लगा रहे संपत राव नागोसे के खेत में दुर्गेश पाने पिता बालक पाने उम्र लगभग 35 वर्ष ट्रैक्टर चला रहा था कि ट्रैक्टर की नागर पेड़ की जड़ में फंस गई जिससे ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया । ट्रैक्टर निकलने के चलते ट्रैक्टर पलट गया जिससे दुर्गेश पाने की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्गेश घर का ही टैक्टर चला रहा था। तत्काल महकेपार चौकी को सूचना दी गई जिसमे एस आई सुरेंद्र उईके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना कर उसे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। दुर्गेश पाने दो भाई है और दुर्गेश पाने को एक बेटी 7 साल और एक बेटा 3 साल का है । जैसे ही घटना की जानकारी मिली पूरे गांव में शोक की लहर है।
