ट्रेनिंग करने आई छात्रा के पति ने पत्रकार से की अभद्रता
बरेली महाराणा प्रताप हॉस्पिटल में दवाई लेने आए पत्रकार के साथ मारपीट होने पर पत्रकार ने प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
आपको बता दें नवप्रभात ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ जिला अस्पताल में दवाई लेने आया था जहां डॉक्टरों के द्वारा लिखी गई दवाई को लेने के लिए औषधि केंद्र पर पहुंचा जहां पर बैठी एक महिला अवनीश और उसके पति औषधि केंद्र में बैठकर दवाई वितरण कर रहे थे तभी नवप्रभात ने दवाई देने को कहा तो अवनीश और अवनीश का पति ने दवाई देने से साफ मना कर दिया और कहा कि की पीछे लाइन में खड़े हो जाओ जिस पर पत्रकार ने कहा कि आप लोगों ने सभी को दवाई दे रहे हैं हमें देने में क्या तो अवनीश ने कहा कि मैं 3 दिन पहले से छुट्टी पर चल रही हूं इतने में पत्रकार ने कहा छुट्टी पर थे तो यहां क्या कर रही हो इतने में अवनी और अपनी संपत्ति बिगड़ गया और नवप्रभात पत्रकार और पत्रकार की बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी जिस के बाद वहां के लोगों ने बीच-बचाव किया और अबनीश और अपनी इसके पति को मौके से फरार करा दिया इधर नवप्रभात और प्रभात की बहन के शरीर में गुम चोटें आई है पत्रकार ने यह सूचना अपनी यूनियन यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह सूर्यवंशी को दी तो मौके पर रविंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ महाराणा प्रताप हॉस्पिटल पहुंच गए और प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक से बात की और कहा कि अगर इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो पूरी यूनियन के पत्रकार जिला अस्पताल में धरना देंगे जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे को दी अब देखना यह है कि आगे क्या कार्रवाई होती है बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट
ट्रेनिंग करने आई छात्रा के पति ने पत्रकार से की अभद्रता बरेली महाराणा प्रताप हॉस्पिटल में दवाई लेने आए पत्रकार के साथ मारपीट होने पर पत्रकार ने प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
RELATED ARTICLES