ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण मां बेटे-बेटी की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस
जनपद बरेली _ भोजीपुरा और धौरा टांडा के बीच सुबह दर्दनाक घटना हो गई रेल ट्रैक पार करते समय मां बेटी कासगंज, लाल कुआं पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौत हो गई भोजीपुरा पुलिस में मां बेटी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक मां बेटी थाना शेरगढ़ के क्षेत्र के गांव सिमरावा गांव की रहने वाली थी मृतक महिला का नाम शमसीरन व उसकी बेटी का नाम निशा था पुलिस जांच में जुटी है पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे की घटना है थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरावा के रहने वाले नबी हसन की पत्नी शमसीरन की उम्र 46 वर्ष और बेटी निशा उम्र 18 वर्ष दोनों किसी काम से भोजीपुरा के लिए आ रही थी मां बेटी धौरा टांडा स्टेशन के पास ट्रेन पर सवार होने को रेल पटरी पार कर रही थी इसी बीच तेज रफ्तार से कासगंज, लाल कुआं पैसेंजर ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आकर मां बेटी की मौत हो गई लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बरेली सिटी की जीआरपी थाना प्रभारी पिंकी रानी का कहना है कि सुबह 11 बजे की घटना है मां बेटी की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं जांच पड़ताल की जा रही है,।
बरेली से संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट