दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के फुटेरा फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर सोमवार की रात एक किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जहां मामले में किशोर द्वारा आत्महत्या किया जाना सामने आ रहा है वही किशोर को ब्लैकमेल किए जाने के आरोप भी सामने आ रहे है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जैद पुत्र ताहिर खान 16 वर्ष निवासी फुटेरा 5 सोमवार को घर लौटा और थोड़ी देर बाद फिर घर से निकल गया। वही कुछ समय पश्चात परिजनों को सूचना मिली की जय ट्रेन से कट गया है बताया गया कि किशोर रेलवे ट्रैक पर गया था और उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गई।
ब्लैकमेलिंग के आरोप
वही मामले में परिजनों ने मृतक को ब्लैकमेल किए जाने की आरोप भी लगाए हैं आरोप है कि जैद जिस दुकान पर काम कर रहा था उसी दुकान के मालिक द्वारा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका पर्दाफाश हो जाने की बात कह कर डराया करता था। संभवतः इसी डर से उनके पुत्र ने आत्महत्या का कदम उठाया। परिजनों का कहना यह भी है की घटना के पूर्व जैद दुकान से ही घर आया था और मुंह हाथ धोकर बगैर खाना खाए घर से चला गया और फिर उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली।
ट्रेन से कटकर किशोर की मौत, आत्महत्या की आशंका
RELATED ARTICLES