HomeMost Popularट्रेवल्स मालिक की इमानदारी पर अमरावती वासियों को नाज

ट्रेवल्स मालिक की इमानदारी पर अमरावती वासियों को नाज

ट्रेवल्स मालिक की इमानदारी पर अमरावती वासियों को नाज

अमरावती से अंजनगांव गई बारात लौटने पर लाखों का बैग हुआ नदारद जिस बैग में लाखों के जेवरात और नगदी रखे हुए थे
शादी समारोह निपटाने के बाद घर पहुंचे वर पक्ष को अपना एक बैग नदारद दिखा जिसमें लाखों के गहने और नगदी थे काफी खोजने के बाद भी बैग नहीं मिला जिससे वर पक्ष काफी परेशान हो गया लेकिन ट्रैवल मालिक द्वारा बैग सही सलामत लौटने के बाद वर पक्ष को राहत मिली ट्रेवल्स चालक की मानवता के लिए वर पक्ष ने आभार व्यक्त किया गाड़ी में मिला था बैग वर पक्ष के कांता नगर निवासी मांहोरे ने बारातियों के लिए ट्रेवल्स का इंतजाम किया था 22 मई को बालाजी प्लाट निवासी प्रेम मिश्रा के द्वारा ट्रैवल्स विवाह समारोह हेतु बुक कर भेजी गई थी तीनों ट्रेवल्स में शादी समारोह के सभी मेहमानों के बैग और अन्य सामान के साथ वर पक्ष सुबह 10:00 बजे अंजनगांव सुरजी के लिए रवाना हुआ शादी के बाद अंजनगांव सुरजी से अमरावती के कांता नगर स्थित मांहोरे के घर पहुंचे सभी मेहमान ने अपने बैग और अन्य सामान गाड़ी से उतारा एवं रात 8:00 बजे तीनो ट्रेवल्स वापसी रवाना हो गए लेकिन एक मेहमान की बैग नदारद थी जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र और कुछ नकदी थी मेहमानों ने बैग की तलाशी की लेकिन वह नहीं मिली जिससे सभी मेहमान परेशान हो गए उसके बाद ट्रैवल्स मालिक प्रेम मिश्रा से मोबाइल पर संपर्क किया गया तब प्रेम मिश्रा वह बैग की तलाश करने लगे तब उन्हें ट्रेवल्स के अंदर एक बैग मिला वह बैग लेकर रात करीब 11:30 बजे सीधे कांता नगर पहुंचे जिसमें सभी सामान सही सलामत मिला जिसके बाद वर पक्ष के मेहमानों ने राहत की सांस ली एवं प्रेम मिश्रा को धन्यवाद कहा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular