ट्रेवल्स मालिक की इमानदारी पर अमरावती वासियों को नाज
अमरावती से अंजनगांव गई बारात लौटने पर लाखों का बैग हुआ नदारद जिस बैग में लाखों के जेवरात और नगदी रखे हुए थे
शादी समारोह निपटाने के बाद घर पहुंचे वर पक्ष को अपना एक बैग नदारद दिखा जिसमें लाखों के गहने और नगदी थे काफी खोजने के बाद भी बैग नहीं मिला जिससे वर पक्ष काफी परेशान हो गया लेकिन ट्रैवल मालिक द्वारा बैग सही सलामत लौटने के बाद वर पक्ष को राहत मिली ट्रेवल्स चालक की मानवता के लिए वर पक्ष ने आभार व्यक्त किया गाड़ी में मिला था बैग वर पक्ष के कांता नगर निवासी मांहोरे ने बारातियों के लिए ट्रेवल्स का इंतजाम किया था 22 मई को बालाजी प्लाट निवासी प्रेम मिश्रा के द्वारा ट्रैवल्स विवाह समारोह हेतु बुक कर भेजी गई थी तीनों ट्रेवल्स में शादी समारोह के सभी मेहमानों के बैग और अन्य सामान के साथ वर पक्ष सुबह 10:00 बजे अंजनगांव सुरजी के लिए रवाना हुआ शादी के बाद अंजनगांव सुरजी से अमरावती के कांता नगर स्थित मांहोरे के घर पहुंचे सभी मेहमान ने अपने बैग और अन्य सामान गाड़ी से उतारा एवं रात 8:00 बजे तीनो ट्रेवल्स वापसी रवाना हो गए लेकिन एक मेहमान की बैग नदारद थी जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र और कुछ नकदी थी मेहमानों ने बैग की तलाशी की लेकिन वह नहीं मिली जिससे सभी मेहमान परेशान हो गए उसके बाद ट्रैवल्स मालिक प्रेम मिश्रा से मोबाइल पर संपर्क किया गया तब प्रेम मिश्रा वह बैग की तलाश करने लगे तब उन्हें ट्रेवल्स के अंदर एक बैग मिला वह बैग लेकर रात करीब 11:30 बजे सीधे कांता नगर पहुंचे जिसमें सभी सामान सही सलामत मिला जिसके बाद वर पक्ष के मेहमानों ने राहत की सांस ली एवं प्रेम मिश्रा को धन्यवाद कहा