HomeMost Popularट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक युवक को मारी टक्कर,

ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक युवक को मारी टक्कर,

ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक युवक को मारी टक्कर,

गोंदिया – रजेगांव के बीच खुरसोडी़ के समीप ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक युवक को मारी टक्कर,

(पुलिस ने किया मामला दर्ज) किरनापुर:- पुलिस थाना बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया रजेगांव के बीच खुरसोड़ी के समीप ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक चलाकर युवक संजय चौधरी पिता पुरुषोत्तम चौधरी बालाघाट वार्ड क्रमांक 12 33 वर्षीय को टक्कर मारने से घायल हो गया जिसका गाड़ी क्रमांक एमपी 50 सी 5048 आल्टो पुर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो चुकी है, ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसके टेक्टर क्रमांक एमपी 17 जी 2353 को पुलिस ने जप्त कर अपराध कायम कर कार्रवाई धारा 279,337,384 मामला पंजीबद्ध किया गया , पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया इसकी हालत ठीक है बताई जा रही है!

जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो किरनापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular