दमोह। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर रोड पर शुक्रवार शाम बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए जिसमें दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के पाली निवासी नरेंद्र पुत्र गोरे आदिवासी उम्र 20 वर्ष, छोटू पिता बब्बू आदिवासी उम्र 20 वर्ष और हल्ले रैकवार उम्र 23 वर्ष ग्राम एरोरा से लौट रहे थे।देखने आए थे। इसी दौरान राजनगर तालाब के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 34 ए 9417 से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
शराब के नशे में थे बाइक सवार
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद छोटू और हल्ले की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक मृतक का सिर के ही चीथड़े उड़ गए। वहीं प्रारंभिक जांच में बाइक सवार युवकों का शराब के नशे में होना और तेज रफ्तार में बाइक चलाना घटना के मुख्य कारण में सामने आ रहा है।