डबलमनी का एक मामला और आया सामने छत्तीसगढ़ राज्य में मिली वह मतलब जुनवानी निवासी आदित्य कबीरे की लाश
लांजी
राजनांदगांव जिले के बसंतपुर पुलिस थाना अंतर्गत रानीसागर तालाब में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी में यह बात सामने आयी कि मृतक युवक बालाघाट जिला अंतर्गत लांजी तहसील के ग्राम जुनेवानी निवासी है और इसका संबंध कथित तौर पर डबल मनी मामले से बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक उक्त मृतक युवक आदित्य कबीरे जुनेवानी के ही ओंकार कबीरे का भाई है। विदित हो कि बालाघाट जिले के बहुचर्चित कथित डबल मनी कांड को लेकर लोगों में पहले ही संशय की स्थिति है, जहां निवेशक अपनी राशि पाने के लिए प्रयास कर रहे है तो वहीं निवेशको में अपने पैसे नहीं मिलने को लेकर आक्रोश भी दिखाई दे रहा है। बता दें कि डबल मनी को लेकर बालाघाट पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के बाद से अब निवेशको में अपने पैसे वापस मिलने को लेकर संशय बना हुआ है।