HomeMost Popularडहरवाल कलार समाज करेगा हिंदू धर्म की रक्षा 

डहरवाल कलार समाज करेगा हिंदू धर्म की रक्षा 

डहरवाल कलार समाज करेगा हिंदू धर्म की रक्षा

 

डहरवाल कलार समाज संगठन गांव गांव में बैठक कर घर वापसी के कर रहा प्रेरित

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

जिले में डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट ने अपने समाज में धर्म की रक्षा के लिए अनूठी पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत अपने जिले के समाज के ऐसे लोग जिन्होंने अलग अलग धर्म लिए हुए है उनकी घर वापसी के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है जिसमें समस्त तहसील के प्रत्येक ग्राम के ऐसे लोगों की जानकारी ली जा रही है जिसमें समाज के लोगों ने हिन्दू धर्म को छोड़कर अन्य धर्म लिए है।

oplus_131074

बालाघाट जिले के तिरोड़ी तहसील की बैठक ग्राम गोरेघाट में की गई सर्वप्रथम आराध्य देव श्री शास्त्र बाहु भगवान की पूजा अर्चना की गई और अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, जिसमे तिरोड़ी तहसील के गांव से समस्त ग्राम के समाज के अध्यक्ष और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी लोगों ने अपनी अपनी राय दी और जो लोग अन्य धर्म लिए है उन्हें कैसे वापस किया जाए इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई। डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट से संगठन मंत्री श्री शिवाजी बाविसताले, सहित, श्री राजेंद्र साकरे अध्यक्ष, श्री दुर्गा प्रसाद बाविसताले सचिव, श्री परदेशी राठौर कोषाध्यक्ष सहित सुशील उचबगले तिरोड़ी तहसील अध्यक्ष,श्री शिवकुमार शिवने कोषाध्यक्ष, श्री हितेश ड़हरवाल सचिव, श्री भाऊलाल आवरपाने संरक्षक, श्री रमन बीटले, श्री विजय बाविसताले, श्री अनिल बिटले, श्री रवि मंडलेकर, श्री उत्तम सोनगढ़े, श्री राजू सोनगढ़े, श्री नंदकिशोर जामुनपाने, शश्री कुलदीप बाघमारे, श्री मदन बेलखडे, श्रीमति वसुंधरा जामुनपाने, श्रीमति सरिता उचबगले, श्रीमती महिमा शिवने, श्रीमति रूपाली शिवने एवं अन्य मात्र शक्ति की उपस्थिति रही उसके अलावा ग्राम भोंडकी, गोरेघाट ,सुकली, कुड़वा आदि गांव से सभी डहरवाल कलार समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

oplus_131074

समाज के लोगों ने अपने वक्तव्यों में कहा और कड़ी निंदा भी की सनातन धर्म को छोड़कर अन्य धर्म में जाना बहुत ही दुखद है ऐसा धर्म जहां हमारे आराध्य देव का अपमान हो रहा हो जब अन्य धर्म ले रहे है उसमें हमारे आराध्य देव का विसर्जन कर दिया जाता है, अन्य पूजा में शामिल नहीं हो रहे है और तो और किसी मंदिर में नहीं जा रहे है जिसका डहरवाल कलार समाज ऐसे अन्य धर्म में गए लोगों को समझकर वापस लाने का कार्य कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular