HomeMost Popularडहरवाल कलार समाज संगठन की वार्षिक बैठक सह-सम्मान कार्यक्रम संपन्न- जिला कार्यकारिणी...

डहरवाल कलार समाज संगठन की वार्षिक बैठक सह-सम्मान कार्यक्रम संपन्न- जिला कार्यकारिणी बालाघाट

डहरवाल कलार समाज संगठन की वार्षिक बैठक सह-सम्मान कार्यक्रम संपन्न- जिला कार्यकारिणी बालाघाट

गोरेघाट

डहरवाल कलार समाज संगठन का प्रतिवर्षानुसार वार्षिक बैठक सह-सम्मान कार्यक्रम आंबेडकर भवन वारासिवनी के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जिला कार्यकारणी के साथ-साथ तहसील व ग्राम समितियों के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही,
कार्यक्रम शुभारंभ प्रक्रिया प्रांरभ करने के पूर्व कलार समाज के आराध्य सहस्त्रबाहु भगवान की पूजा-अर्चना कर वंदना की गई तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समाज संगठन के पदाधिकारियों का सामाजिक बंधुओं द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया गया तत्पश्चात जिला कोषाध्यक्ष श्रीमान किशोरीलाल डहरवाल जी द्वारा पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात पिछली बैठकों में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई जिसमें डहरवाल समाज में संपन्न होते वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लग्न का समय रात्रि 10:00 बजे निर्धारित किया गया था उस पर विस्तार से पुनः चर्चा की गई, चर्चा उपरांत निष्कर्षतः सर्वसम्मति से समाज के पूर्व निर्णय मे पारित वैवाहिक समय को यथावत रख निर्धारित समय रात्रि 10:00 बजे तक बारात को मंडप तक पहुंचने का आंशिक संशोधन कर निर्णय लिया गया, इसके उपरांत मृत्यु भोज पर पूर्व निर्धारित तहसील स्तरीय चर्चाओं के उपरांत जिले की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें निष्कर्षतः यह बहुमत से तय हुआ कि मृत्यु भोज को सादे भोज के रूप में समाज जन को खिलाने का निर्णय लिया गया, ना की सामाजिक उल्लास के साथ, इसके बाद अंतर्जातीय विवाह के विषय पर डहरवाल समाज संगठन जिलाध्यक्ष माननीय शिवाजी बाविसताले जी द्वारा ग्राम समिति व तहसील समितियों के विचारार्थ चर्चा हेतु प्रस्तावित किया गया है ताकि जमीनी स्तर पर इस विषय पर चर्चा उपरांत आगामी जिला स्तरीय बैठक में सभी पदाधिकारियों के द्वारा एक सशक्त निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया जा सके और समाज को सुसंस्कृत बनाने की ओर सशक्त पहल जारी रखी जा सके इस कार्यक्रम में 9 तहसील के तहसील पदाधिकारियों के साथ साथ सभी ग्राम के ग्राम समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही साथ ही समाज के जागरूक और समाज को दिशा निर्देश देने का उद्देश्य रखने वाले समाज जन की सराहनीय उपस्थिति रही।

जिले के मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
डहरवाल कलार समाज के मेद्यावी छात्र-छात्राओं को जिला कार्यकारणी, तहसील कार्यकारिणी, ग्राम समिति के पदाधिकारियों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित बीडीसी,सरपंच,पंचगण के साथ-साथ अखिल डहरवाल कलार समाज संगठन नागपुर के पदाधिकारी गण और डहरवाल कलार समाज संगठन सिवनी जिले के पदाधिकारी गण के हस्ते संपूर्ण समाज के मध्य सम्मानित किया गया जिसमें 10 वी से योगिनी हिवराज, डेविड घनश्याम, प्राची खेमचंद, पीयूष चेतनलाल, सुप्रिया प्रहलाद, एकता नुकेश, पुर्वी घनश्याम, और नुपुर ललित डहरवाल व अन्य वहीं 12 वीं से
दिव्यांशी निलेश्वर , लिंप्राज प्रदीप, प्रिंस ईशुलाल, आयुष वीरेंद्र, दिशा पवनकुमार, पलक यीशुलाल, मुस्कान चंद्रप्रकाश व अन्य को श्री सहस्त्रबाहु भगवान की स्मृति, डहरवाल कलार समाज प्रसस्ती पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचित पदाधिकारियों का भी हुआ सम्मान
डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में डहरवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिसमें बीडीसी श्रीमती राजेश्वरी शारदा डहरवाल जराहमोगांव, श्रीमती रक्षा अनिल डहरवाल कनकी, श्री अरविंद गणपांडे कटोरी, पार्षद श्री आशुतोष अशोक डहरवाल बालाघाट , सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने गोरेघाट, श्रीमती रेखा जितेंद्र नगरगणे कायदी, श्रीमती गुंजा योगेश बिठले सालेबर्डी, श्रीमती उर्मिला देवराम मंडलेकर चिखलाबांध, श्रीमती शोभा गंगाराम डहरवाल टुईयापार, श्रीमती दीपिका जागेश डहरवाल कोयलारी, श्रीमती अनीता राजकुमार सोनगढ़े कुंडवा, श्रीमती सुनीता मंजय सोनेकर कोचेवाही, श्रीमती दीपिका अशोक मंडलेकर डोरली, श्री विनोद भीखलाल गढ़पांडे अर्जुनी, श्री शंकरलाल डहरवाल कोसुंबा,उपसरपंच निलकुमार बघेल मिरेगांव, चंद्रप्रकाश डहरवाल जराहमोहगाव, निरेश विठले सालेबर्डी, नुपेंद्र डहरवाल डोरली, मोरध्वज बावीसताले खैरी व जिलेभर से पहुंचे पंच गण का भी सम्मान किया गया

कार्यक्रम की सफलता में अतुलनीय योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में डहरवाल समाज के सामाजिक बंधुओं व मात्रृशक्तियों के साथ साथ जिलाध्यक्ष शिवाजी बाविसताले, सचिव प्रयागराज सोहागपुरे, उपाध्यक्ष राजकुमार साहड़ा व सेवक राम डहरवाल, नारायण डहरवाल, बिहारीलाल डहरवाल, परदेशी राठौर, सहसचिव खड़स्यासाव सोनेकर, सुशील उचबगले, विजय बाविसताले, प्रशांत चंद्रवार, भोजराम डहरवाल और कार्यकारणी सदस्यों में नीलम बिठले, राजेन्द्र डहरवाल, मुन्नालाल दहले, शोभेन्द्र डहरवाल, रवि सोनगढ़े, रामप्रसाद गडपाड़े, रोहनलाल बघेल, विजय बिठले, पंकज डहरवाल मिडिया प्रभारी, डी.सी.डहरवाल संगठन मंत्री, डी.पी.चंद्रवार सहा.संगठन मंत्री, हरलाल डहरवाल संरक्षक, तहसील अध्यक्षों में राजेंद्र साकरे बालाघाट, रमन बिठले तिरोड़ी, विनोद गणपांडे कटंगी, महेश कुमार डहरवाल बैहर, रतनलाल सिंधपे बिरसा, सावनलाल शिवने खैरलांजी, श्रीराम सोहागपुरे मोवाड़, छोटेलाल वाघमारे, जगदीश साखरे परसवाड़ा, देवेंद्र डहरवाल, डालेश डहरवाल लालबर्रा, दशरथ डहरवाल वारासिवनी, उत्तमसाव नगरगड़े,ईशुलाल डहरवाल, रविशंकर मंडलेकर, डी.एल.मण्डले, राजेन्द्र सोहागपुरे, उमाशंकर नगरगड़े, दुर्गा प्रसाद बावीसताले, अशोक सोनगढ़े, रविशंकर नगरगणे, सुनील बघेल, युवराज सुहागपुरे पुलपुट्टा, राजू जामुनपाने, निक्की लाल मंडलेकर, ओमप्रकाश हतनापूरे, धनलाल सोनगढ़े, भाउलाल आवरपाने, बालकृष्ण जामुनपाने, नरेंद्र ब्रम्हनोटे, नंदकिशोर डहरवाल, राजेंद्र बाविसताले, जिनेंद्र बावीसताले, बाबूलाल बिठले और सभी समाज जन का विशेष योगदान रहा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular