HomeMost Popularडहरवाल समाज संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी गठित

डहरवाल समाज संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी गठित

डहरवाल समाज संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी गठित

 

रमपुरी सिवनी के कैलाश धाम मे हुई बैठक

सुशील उचबगले की रिर्पोट

गोरेघाट

 

डहरवाल कलार समाज संगठन की मध्य प्रदेश स्तरीय प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन सिवनी जिले के रमपुरी के कैलाश धाम मे किए जाने हेतु समाज संगठन के सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी तथा क्षेत्रीय कार्यकारिणीयों के पदाधिकारि गण और समाज से जागरूक समाज जन जिनके मन में हमेशा समाज उत्थान को लेकर के विचार मंथन चलता रहता है उन सभी की उपस्थिति में प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन प्रांतीय संयोजक श्री शिवाजी बावीसताले के नेतृत्व में किया गया और साथ ही डहरवाल समाज ने हिंदू नव वर्ष एवम नवरात्र प्रारंभ पर सभी पदाधिकारियों को तिलक लगाकर एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष को हर्षोल्लास से मनाया गया। डहरवाल समाज को सशक्त बनाने के इस प्रयास में बैठक के दौरान बालाघाट जिले के पदाधिकारि, सिवनी जिले के पदाधिकारी तथा छिंदवाड़ा जिले के पदाधिकारी व जागरूक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही इस निर्वाचन प्रक्रिया में प्रांतीय संरक्षक श्री शिवाजी बावीसताले तथा सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री रामसेवक राठौर, प्रांतीय सचिव राजू बावीसताले छिंदवाड़ा एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विजय बावीसताले बालाघाट, संगठन मंत्री श्री ताराचंद डहरवाल सिवनी , संगठन मंत्री शिवपाल वारासिवनी एवं शिव प्रसाद मंडलेकर रेड्डी, प्रांतीय उपाध्यक्ष रमन बिटले गोरेघाट बलाघाट,, लखु पटेल डूंगरिया, भीक लाल गढ़पांडे अर्जुनी ,श्री केके साकरे भंडारबोडी, रामराज डहरवाल पिपरवानी, प्रांतीय सह सचिव सुमनलाल डहरवाल पिपरवानी, रामचंद्र साकरे सिंगोड़ी, गणेश बावीसताले छिंदवाड़ा, मनोहर डहरवाल हरदौली ,श्रीराम सुहागपुरे मोवाड़, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मे प्रहलाद जैतवार रमपुरी, रायबहादुर सिवने वहीदाबाद, डॉक्टर उत्तम लाल सोनगडे कोसुम्बा, देवलाल सोनवाने कोलवा, महेंद्र लोनहारे सौंसर, घनश्याम भोरगढ़ मेहत लाल डहरवाल धरपेवाड़ा, रामकुमार डहरवाल ब्रह्मपुरी,भरतलाल डहरवाल कुरई , जय किशन डहरवाल पिपरवानी, श्रीराम डहरवाल पिपरवानी एवं जिला प्रवक्ता के पद पर श्री राजकुमार अग्रवाल मिटेवानी व अन्य पदाधिकारीयो का निर्वाचन किया गया तदुपरांत समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी संपन्न कराया गया ताकि समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी अपने उद्देश्य अनुरूप डहरवाल समाज के प्रांतीय स्तर पर संगठित कर मंच उपलब्ध करवाना, सामाजिक संरक्षण प्रदान करना, समाज के अन्य वर्गों के मध्य डहरवाल समाज को सम्मानजनक स्थिति में खड़ा करना, समाज के कमजोर व निर्धन व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना सामाजिक बुराइयों को चर्चा उपरांत दूर करने का सामूहिक प्रयास करना, समाज की सहयोग करना जिला स्तर पर निराकृत प्रकरणों को के माध्यम से सुनवाई का अवसर देना वर्ष में कम से कम एक बार या आवश्यकतानुसार बैठक लेना समाज की दशा व दिशा को सामाजिक स्तर अनुरूप तैयार कर नियम बनाना, व नियम की अवहेलना करने वालों को उचित दंड के लिए कार्यवाही करना ताकि डहरवाल समाज को अन्य वर्गों में सर्वोच्च स्थान पर लाते हुए आदर्श एवं अनुशासित समाज बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना व अन्य अनेक उद्देश्यों के साथ सामाजिक हित के निर्णय लेते हुए सुसंस्कृत समाज की ओर दरबार समाज को अग्रेषित करना।

रमपुरी के कैलाश धाम में समाज सेवी श्री श्री भाउलाल आवरपाने, अशोक डहरवाल, शोभेन्द्र डहरवाल, नंदकिशोर जामुनपाने, रामराज सुहागपुरे, प्रयागराज सुहागपुरे, किशोरीलाल डहरवाल, राखिचंद डहरवाल, निरंजन डहरवाल के अलावा ग्राम वहीदाबाद तथा रमपुरी, पिपरवानी कुरई के डहरवाल समाज के लोग उपास्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular