HomeMost Popularडिया विजन फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में बंदियों को की हाइजीन किट...

डिया विजन फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में बंदियों को की हाइजीन किट वितरित*

*बुलंदशहर (यूपी)*

*स्लग* *इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में बंदियों को की हाइजीन किट वितरित*

*एंकर*……जिला कारागार में सजा काट रहे बंदियों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने के लिए अनेक संस्था काम कर रही हैं जिसमें इंडिया विजन फाउंडेशन भी पीछे नहीं है जिसने आज जिला कारागार में सजा काट रहे बंदियों को हाइजीन किट एवं महिला बंदियों को सेनेटरी पैड सेनेटरी किट और बच्चों को चिप्स बिस्कुट आदि जेल अधीक्षक के साथ शिविर लगाकर वितरित किए। जिससे बंदी प्रतिदिन प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं पाकर प्रसन्न हुए‌। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के बेहतर स्वास्थ्य भावना के अंतर्गत जेल अधीक्षक ,आर के जयसवाल के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें संस्था द्वारा 100 नग हाइजीन कीटों का वितरण कारागार में निरुद्ध बंदियों को किया गया, हाइजीन किट में दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले उत्पाद साबुन कोलगेट ब्रूस तेल आदि शामिल, रहे। संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए लैपटॉप के माध्यम से कारागार में निरुद्ध बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला बंदियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण किया गया उक्त संस्था द्वारा महिला बंदियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए एवं महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को चिप्स बिस्किट एवं चॉकलेट इत्यादि के पैकेट वितरित किए गए कारागार के अधिकारी गणकार्यक्रम के दौरान महिला बंदियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण किया गया उक्त संस्था द्वारा महिला बंदियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए एवं महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को चिप्स बिस्क कल्याणकारी कार्यक्रम में इंडिया विजन फाउंडेशन के पदाधिकारी गण एवं जिला कारागार के जेल अधीक्षक आर के जायसवाल के साथ जेलर धीरज कुमार डिप्टी जेलर हरेंद्र राठी एवं अन्य उपस्थित रहे।

*जिला कारागार जेल अधीक्षक आर के जायसवाल बुलंदशहर*। *ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular