डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्विद्यालय के विधि एवं सामाजिक न्याय अध्ययन शाला में 4 दिवसीय कार्यक्रम में डीज़रटेशन का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ दिनांक 18।06।2024 को किया गया था जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय श्रीमान रामदास गोमा जी आत्राम एवं कुलसचिव महोदय श्री आर.के. बघेल जी द्वारा द्वीप प्रज्लन करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं डीन संकायाध्यक्ष श्री सुनील गोयल रहे जिन्होंने निरन्तर 4 दिवस तक विद्यार्थियों को शोध के संबंध में एल.एल.एम में डिसर्टेशन फाइल तैयार करने के विशेष शोध प्रविधि के संबंध में सारगर्भित व्याख्यान दिया कार्यक्रम में लॉ विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता मसानी जी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम में लॉ विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गीता , श्री आकाश देहरिया, चेतन कोटिया, प्रीति कनाड़िया, अजय मंडलोई उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन 21.06.2024 को माननीय कुलपति महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।