*सीएमएचओ डॉ पांडेय ने लामता एवं परसवाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण*
बालाघाट/लामता आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परसवाड़ा का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान वे इन स्वास्थ्य केन्द्रों की मासिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।
डॉ पांडेय ने बैठक मे टीबी, मलेरिया, लेप्रोसी, वैक्सिनेशन, एएनसी रजिस्ट्रेशन, आर.सी.एच. पोर्टल मे ऑपरेटर, एमडीआर, सीडीआर, डिलीवरी पॉइंट की जांच एवं टेली मेडिसिन पर चर्चा की । लामता स्वास्थ केंद्र मीटिंग मे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, पुरुष सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फर्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मासिक समीक्षा बैठक मे लामता खंड चिकत्सा अधिकारी डॉ वरुण परते एवं परसवाड़ा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश मसराम उपस्थित रहे।