Homeमध्य प्रदेशडॉ. बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में विधि अध्ययनशाला द्वारा "संविधान दिवस" कार्यक्रम...

डॉ. बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में विधि अध्ययनशाला द्वारा “संविधान दिवस” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डॉ. बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में विधि अध्ययनशाला द्वारा “संविधान दिवस” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अंबेडकर नगर (महू) म.प्र.
दिनांक- 26 नवंबर 2025

डॉ. बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में विधि एवं सामाजिक न्याय अध्ययनशाला द्वारा 26 नवंबर 2025 को “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन विधि विभाग के छात्र “श्रवण कुमार चौधरी” द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि एवं सामाजिक न्याय अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता मसानी ने की। विशेष अतिथि के रूप में वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. जगत सिंह मंडलोई उपस्थित रहे।

साथ ही विधि एवं सामाजिक न्याय अध्ययनशाला की संपूर्ण फैकल्टी — अनंत चौरे, संजय चौधरी, सुनील राठौर, डॉ. गीता परतेती तथा प्रीति कनाडिया — कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में वक्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान के ऐतिहासिक महत्व, संवैधानिक मूल्यों की प्रासंगिकता एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के अतुलनीय योगदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से संविधान में निहित आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए एवं संविधान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी संवैधानिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक चेतना का संचार करना, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा संविधान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना रहा। विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम के अंत में सुनील राठौर ( अतिथि विद्वान) ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए,कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular