Homeताजा खबरे"ड्रीम्स होंडा का लक्की ड्रा: शिवम पंडेल बने कार विजेता, अन्य ग्राहकों...

“ड्रीम्स होंडा का लक्की ड्रा: शिवम पंडेल बने कार विजेता, अन्य ग्राहकों को मिले बाइक-फ्रीज-टीवी”

ड्रीम्स होंडा के लक्की ड्रा में शिवम पंडेल को मिली चमचमाती कार, चार अन्य लोगों को बाईक, फ्रीज, वॉशिंग मशीन और एलईडी टीव्ही का मिला गिफ्ट

बालाघाट। जिले के वाहन विक्रेता ड्रीम्स होंडा ने 2024-25, फाईनेसिंयल ईयर से अपने ग्राहकों के लिए होंडा पर कार-होंडा पर होंडा स्कीम शुरू की है, जिसे अब ड्रीम्स होंडा, अपनी परंपरा के रूप में आगे भी अनवरत रूप से चलाने की बात संचालक कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने कही हैं।

 

दरअसल, ड्रीम्स होंडा ने गत 19 सितंबर की रात्रि, अपने इस शुरूआत को एक रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। एक निजी लॉन में आयोजित संगीतमय और यातायात जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंडा एमपी ईस्ट के जोनल इंचार्ज हिमांशु जैन, विशिष्ट अतिथि एरिया इंचार्ज रोहित लोकरे और समाजसेवी कुलदीपसिंघ छाबड़ा के आतिथ्य में ड्रा के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी और रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल अध्यक्ष संदीप असाटी ने ड्रीम्स होंडा के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जिले में वाहन विक्रय क्षेत्र में ड्रीम्स होंडा ने एक नई पहल शुरू की है, जिसका फायदा, उसके ग्राहकों को मिलेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, एंकर शीतल खांडवाल ने किया।

ड्रीम्स होंडा संचालक के संचालक कमलजीतसिंह छाबड़ा ने बताया कि होंडा ने अपने ग्राहकों के लिए होंडा पर कार-होंडा पर होंडा स्कीम शुरू की है, जिसमें फाईनेसिंयल इयर 2024-25 में होंडा वाहन खरीदने वाले तकरीबन 6 हजार से ज्यादा, ग्राहकांे के बीच ड्रा निकाला गया। जिसमें बालाघाट निवासी शिवम पंडेल को कार, देवेन्द्र राऊत को होंडा साईन-100, तिरोड़ी के खरपड़िया निवासी चंद्रकांतसिंह ठाकुर को फ्रीज, किरनापुर के केशा माटे निवासी खेमसिंह बिसेन को वाशिंग मशीन और लालबर्रा के कनकी निवासी रोहित तुमसरे को एलईडी टीव्ही, पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई है। ड्रीम्स होंडा ने तय किया है कि हर फाईनेसियल ईयर में नवरात्र से पूर्व, होंडा पर कार-होंडा पर होंडा स्कीम के तहत, होंडा अपने ग्राहकों को पुरस्कार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में होंडा की नई बाईक सीबी-125 हारनेट और साईन-100 डीएक्स बाईक को लांच किया है। उन्होंने बताया कि हाल में केन्द्र सरकार के वाहनो में कम गई जीएसटी का फायदा भी होंडा, अपने ग्राहकों को दे रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के भी नाम से ड्रा निकालकर, पांच लोगों को पुरस्कृत किया गया।

होंडा ग्राहकों को पुरस्कार वितरण के साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद अग्निहोत्री, सतपुड़ा चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सिक्ख समाज अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी, रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल अध्यक्ष संदीप असाटी सहित मीडिया और सोशल मीडिया इंफ्लुंजर, ब्लॉगर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular