HomeMost Popularतम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो

तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को

तम्बाकू को छोड़ दोजीवन को मोड़ दो पर होंगे कार्यक्रम

     नशामुक्त अभियान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को प्रदेश में “तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो” विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और महिला-बाल विकास विभाग भी सहभागिता करेंगे। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार द्वारा सभी कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तर पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक विभाग स्तर पर नशामुक्ति प्रशिक्षण एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य करें। यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी, जिससे नशीले पदार्थ और शराब, तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विरुद्ध लोग जागरूक रहें। अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ वॉल-पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, मैराथन, प्रभात-फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular