*तहसील कार्यालय किरनापुर में घोर लापरवाही*
बालाघाट जिले के किरनापुर
तहसील कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अभिभाषकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि बगडमारा बंटवारे का आदेश के बाद भी 14 माह से ज्यादा समय होने के बाद पटवारी ने मौका स्थल पर पहुंच कर विधिवत प्रक्रियाओं को पूरा कर पंच नामा बना कर तहसील कार्यालय में बंटवारे की प्रक्रिया के लिए फाइल दे दिया गया परन्तु तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख का सिलसिला शुरू हो गया तहसीलदार महोदय से संपर्क करने पर महोदय ने स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी कुछ समय पश्चात पुनः तहसील कार्यालय से संपर्क किया गया फिर वही बात सामने आई जिसकी शंकाएं उमड़ रही थी।
मेरे सहयोगी ने जब मामले पर संज्ञान लिया तो कहा गया कि फाइल गायब हैं। जो अभी तक तहसीलदार महोदय के समझ नहीं पहुंची इस सारे घटनाक्रम में कौन सच्चा कौन झूठा यह तो वक्त बताएगा परन्तु जिस तरह से आम जनता को खसरा खतौनी फौती के लिए तहसील कार्यालय किरनापुर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।यह सभी उच्च अधिकारियो को समझना चाहिए और इसमें अगर कोई दोषी है तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाए। तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू जो कहा जा रहा है कि दलालों के संपर्क में रहकर कार्य करवाए जाते हैं जिसका लेन देन दलाल के हस्ते होते हैं।लंबा समय बीत जाने के बाद तहसील कार्यालय द्वारा किसानों को समय पर निराकरण नहीं कर केंद्र की सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार के साथ छलावा दिखाई दे रहा है।
ग्राम बगडमारा में शामिल खाते की भूमि का वारसान ( बंटवारा ) के लिए किरनापुर तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया था जो पर.ह.नं.13 रकवा 4.11 एकड़ (1.6640) खसरा नंबर 2 में दर्ज है। उपरोक्त जमीन के बंटवारे हेतु वर्ष 2021 फरवरी माह में आवेदन किया था। जिसमें तहसीलदार महोदय ने उक्त जमीन को नापने एवं बंटवारे का प्रकरण को निपटारे का आदेश दिया गया था। ज्ञात हो कि चुनाव के पूर्व माननीय कलेक्टर महोदय जी बालाघाट के समझ जन सुनवाई के माध्यम से इस प्रकरण पर ध्यानाकर्षण किया गया था। अब देखना है कि समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कलेक्टर महोदय जी के द्वारा श्री राधेश्याम चित्रीव प्रार्थी को न्याय दिलाने का क्या प्रयास किया जाता है।
राधेश्याम चित्रीव
मु.मंगोलीकला
पो.रजेगांव
तहसिल किरनापुर
जिला.बालाघाट
मो. 99778 69726