*लोकेशन-किरनापुर जिला बालाघाट*
*तहसील किरनापुर के गिट्टी खदान अकोला से बिना रायल्टी के भरे ट्रैक्टर दौड़ रहे है सड़को पर ।*
———————————————- *खनिज विभाग की लापरवाही से राजस्व को हो रहा नुकसान। नहीं दे रहे रॉयल्टी चोरों पर ध्यान ।*
———————————————-
किरनापुर- क्षेत्र अंतर्गत किरनापुर से 4 किलोमीटर दूर अकोला गिट्टी खदान में कुछ क्रेशर के मालिकों ने पार्टनरशिप में गिट्टी खदान रखी है । जिससे कि पार्टनर अब राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है ।धड़ल्ले से बिना रायल्टी के ट्रैक्टर सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे है। ट्रैक्टर चालकों से जानकारी लेने पर बताया जा रहा है कि गिट्टी की रायल्टी खदान मालिकों द्वारा किसी भी ट्रैक्टर को नहीं दी जा रही है। इसीलिए बिना रायल्टी लिए ही जा रहे हैं। वही गिट्टी खदान के पार्टनर ने बताया कि अभी रॉयल्टी जारी नहीं हुई है। इस प्रकार के झांसा देकर रॉयल्टी नहीं दी जा रही है।
-बेलगांव निवासी ट्रैक्टर मालिक मेश्राम के चालक ने बताया कि अकोला गिट्टी खदान गणपत राजस्थानी पार्टनर अकोला गिट्टी क्रेशर से किरनापुर ले जा रहे हैं उन्होंने बिना रॉयल्टी के ले जाने कहा। गणपत राजस्थानी से पूछने पर बताया गया कि अभी रॉयल्टी जारी नहीं हुई है इसलिए बिना रॉयल्टी के जा रही है। इसी प्रकार दो और ट्रैक्टर गिट्टी से भरे के चालकों ने भी बताया कि रायलटी नहीं दी जा रही है। यह गिट्टी हम अकोला खदान के क्रेशर पार्टनर गणपत राजस्थानी के यहां से ले जा रहे हैं जिसकी रॉयल्टी हमें नहीं दी गई है। पार्टनर की दमदारी से हो रहा है राजस्व को नुकसान रॉयल्टी चोरी कर कमा रहे हैं लाभ ।
किरनापुर से विकेश मेश्राम के साथ मंजीत भीमटे की रिपोर्ट।