HomeMost Popular*तालाब के कार्य को लेकर किसानों ने जाहिर की नाराजगी*

*तालाब के कार्य को लेकर किसानों ने जाहिर की नाराजगी*

*तालाब के कार्य को लेकर किसानों ने जाहिर कि नाराजगी*
*तालाब के पार से कि गई मार्ग कि मांग*
लांजी। जनपद पंचातय लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरा के ग्राम सोगलपुर में हो रहा तालाब निर्माण कार्य जांे कि मनरेगा मद से हो रहा है जिसकि लागत 7 लाख 40 हजार रूपये कि लागत से बन रहा है जों कि 2021 मे स्वीकृत हुआ था और इसी मे स्टाप डैंप का निर्माण कार्य भी करवाना है जों कि 140000 कि लागत से बनना है जिसकेा लेकर दिनांक 07 मई को ग्रामीणांे ने तालाब कि पार से रोड बनने को लेकर सभी किसानों ने ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव सुनिल कुमार हरडे को आवेदन दिया किसानोें ने बताया कि तालाब बनने के पूर्व हमारा आना-जाना जैसे तैसे यहां से हो जाता था परन्तु 2021 से यह तालाब कार्य निर्माण चल रहा है जिस कारण हमें अपने खेत आने जाने मे परेशानीयों का सामना उठाना पडता है हमें अपने खेत नाले से होकर जाना पडता है और यह तालाब 2021 से बन रहा है जिससे किसानों को आज तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है किसानों के द्वारा बताया गया कि हमारी मांग है कि तालाब निर्माण कार्य मे सर्वप्रथम स्टाप डैंम्प का निर्माण किया जाए और हम किसानों को आने जाने के लिए तालाब के पार से स्टाप डैम्प के उपर से होते हुए 8 फिट रास्ता दि जाए जिससे हमे अपने खेत में कार्य हेतू टेªक्टर व बैल गाडा ले जाने मंे आसानी हो। माहारूलाल कारमेंगे, चमारूलाल कारमेंगे, धनीराम समरिते, राधेश्याम समरिते, धनीराम धारणे, मेहतरलाल कारमेंगे, नेतराम घोरमारे, नेतराम अविनासी, नंदराम अविनासी, रामु समरिते, महेश्वर वाकडे, राधे धारणे, इन सभी किसानों कि रही उपस्थीति।
इनका कहना है-
तालाब बनने से किसानों का कोई हित नही हो रहा है तालाब बनने का अर्थ पानी रूकना चाहिए और जल सिंचीत होना चाहिए एवं तालाब मे पानी नही रूकता है जिसकि वजह से खेती बाडी मे समस्या आ जाती है इसी हेतू एक स्टाप डैंम कि आवश्यकता है और आने जाने हेतू पुल का भी निर्माण यहां किया जाना चाहिए इस विषय पर हमारे द्वारा पूर्व में सरपंच को इस बात कि जानकारी दि गई परन्तु उनके द्वारा कहा गया कि यह इंजिनियर का कार्य है ऐसा प्रतित होता हैै कि यह तालाब बनाकर सरकार अपना पैसा नष्ठ कर रही हैं।
राधेश्याम समरिते
निवासी ग्राम सोगलपुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular