*तिनके की तरह उड़ आंधी तूफान में छत*
*बालाघाट की सूनामी खबर*
*आया आया तूफान बालाघाट जिले में आंधी और तूफान सूनामी बनकर आया**
*बालाघाट जिले में गर्मी से जूझ रहे 47 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बीच आज का दिन बहुत ही भयावह मोड़ कर लिया दोपहर के समय पर अचानक मौसम बदला और भयंकर आंधी तूफान के साथ साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई बादल का गर्जना से हक्का बक्का रह गया ऐसा स्वरूप और रौद्र रूप देखकर मानों ऐसा लग रहा था जैसे कोई भयावह सूनामी आई है।
नाग थाना रोड पर स्थित खिला फैक्ट्री की पूरी छत की छत तुफान में तिनके की तरह उड़ गई खिला फैक्ट्री संचालक शिव भोयर ने तुफान से हजारों रूपए की क्षति हुईं बताया हैं गांव में जहां तहां तबाही का मंजर दिखाई दे रहा था सड़कों पर डब डब भरा पानी टूटे वृक्ष झाड़ घरों पर से उडे टीन ये सारा मंजर भयंकर सूनामी प्रतीत होता है आज का दिन भयंकर आंधी तूफान आने के नाम पर दर्ज हो जाएगा जिसमें जिले भर से तूफान आने और ओलावृष्टि से नूकसान की खबरें आना प्रारंभ हो गई है।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट